नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के पा में नवलगांव में आज से बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham ) के की हनुमंत कथा (Hanumant katha) का आयोजन किया जाना है जिसके पूर्व कंदेली में सदर मड़िया से सिंहपुर बाईपास तक निकाली जा रही कलश यात्रा में शामिल होने आईं कई महिलाओं के गहने चोरी हो गए।
आपको बता दे की नवलगांव में बागेश्वरधाम के धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा (Hanumant katha) का आयोजन आज से शुरू होगा इसके पूर्व गुरुवार की सुबह सदर मड़िया से सिंहपुर बाईपास तक निकाली जा रही कलश यात्रा में पहुंची कई महिलाओं के गहने चोरी हो गए।
आपको बता दे की कलश यात्रा में शामिल एक दर्जन महिलाओं के साथ चैन स्नेचिंग, हजारों कीमत के मंगल सूत्र, सोने के जेवर चोरी हो गए और मंदिर में महिलाएं रोती बिलखती रहीं, फिर पहुंचीं थाने जहां उन्होंने अपने साथ हुई लूट की शिकायत पुलिस से की। और अपनी साथ हुई आप बीती पुलिस को सुनाई और शिकायत की।
आपको बता दे की जिले में हो रहे विशाल आयोजन के आयोजकों ने सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये जिससे चारों ओर अव्यवस्था फैली हुई है, आज सुबह ही कलश यात्रा में लुटेरी गैंग शामिल रही जिसने एक दर्जन से ज्यादा भक्त महिलाओं के एक -एक कर मंगलसूत्र और सोने के जेवर झपट लिए। वे महिलाएं रोती बिलखती रहीं और परिजनों के साथ थाने शिकायत करने पहुंची।
PhonePe Personal Loan 2024 फोन पे से मिलेगा 50000 रुपए तक का पर्सनल लोन देखे